Welcome To Maalav

Maalav Mahila Milk Producer Company was incorporated on 18th August, 2017 under Part IX A of companies Act 1956 with an aim to bring socio economic change in the life of rural poor. The company has started its business operations from 1st July 2018, with mere 1667 members as the shareholders of the company.

The operations of the company are spread over Rajgarh, Shivpuri, Guna and Sheopur districts of Madhya Pradesh. Over a period of time, the company has received an overwhelming response from the milk producers of the area and it has mobilized around 23,000 plus members till date. At present, the company is procuring 88,000 ltr of fresh raw milk from its registered producer members who are spread across 680 villages of Madhya Pradesh, particularly in Rajgarh district.

The main objective of the Company is to carry on the business of procuring, pooling, processing and marketing of milk to create maximum value for its shareholders and at the same time provide the best quality milk and milk products to the customers.

CHAIRMAN NOTE

प्रिय सदस्य बहनों

मै रामश्री शर्मा आप सभी का मालव महिला मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी की सातवी आम सभा मे हार्दिक स्वागत करती हूँ।

आज हम सभी के लिए खुशी और गौरव का दिन है, की वर्तमान मे हमारी कंपनी अपने परिचालन के छटवे वर्ष मे ही लगभग 80,000 लीटर से अधिक का दूध संकलन प्रतिदिन लगभग 680 गाँव से कर रही है और गौरव इस बात का है कि मालव कंपनी सदस्याओं के अपेक्षाओं पर खरी उतरी है।

जैसा की आप सभी को विदित होगा की कंपनी का निगमन 18 अगस्त 2017 को मात्र 12 सदस्यो के साथ हुआ था और आज जब हम इस प्रांगण मे माजूद है अब कंपनी के साथ लगभग 23,000 से अधिक दुग्ध उत्पादक महिलाये सदस्य के रूप मे जुड़ी हुई है. वही दूसरी ओर निगमन के समय जहां कंपनी की शेयर पूंजी रुपेय 12,000 थी वही आज कंपनी की शेयर पूंजी रुपेय 2 करोड़ 64 लाख रुपय के करीब हो चुकी है जो की कंपनी की चहु मुखी विकास एवं प्रगतिशीलता को दर्शाती है।

कंपनी के निगमन का मुख्य उद्देश्य था की गाँव स्तर पर हमारे घरो का विक्री योग्य सारा दूध गुणवत्ता आधारित उचित मूल्य पर पारदर्शिता के साथ बिक जाये,एवम बेचे गये दूध का सही समय पर भुगतान हो और साथ ही साथ दूध की पैदावार बढ़ाने के लिए पशुओं के लिए प्रजनन, खाद्य / चारा, पशु चिकित्सा के क्षेत्र में तकनीकी व प्रबंधकीय सेवाएँ गाँव स्तर पर ही उपलब्ध हो सकें। हमें बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारी कंपनी सभी 680 गाँव में यह सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। जैसा आप लोगों को अवगत कराया गया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान कंपनी की कुल आय लगभग 75,करोड़ 83 लाख 37 हज़ार रुपये रही है एवं कर के बाद का लाभ लगभग ₹2 करोड़,1 लाख, 64 हज़ार रुपये है । गत वर्ष के दौरान कंपनी ने सदस्यों को लगभग ₹24 लाख ,52 हज़ार रुपये की राशि का भुगतान दुग्ध उत्पादन प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत किया है इस योजना की अवधी 1 अप्रेल 2022 से 31 जुलाई 2022 थी, एवं 8 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की दर से लगभग ₹ 14 लाख 90 हज़ार अवशोषित लाभांश की सिफारिश इसी सभा की स्वीकृति के अधीन है ।

गत वर्ष के दौरान कंपनी ने राजगढ़, शिवपुरी, गुना, और शेओपुर जिले मे 9 अलग अलग स्थानो पर BMC के माध्यम से संचालन किया था जिसमे व्यावरा, खुजनेर ,बोड़ा, सारंगपुर, नरवर ,करेरा, करहल,म्रगवास एवम खनियाधाना शामिल है और मुझे बताते हुए बड़ा हर्ष एवं खुशी हो रही है की इस वर्ष कंपनी अपना संचालन दतिया, रतलाम, मंद्सौर,शाजापुर एवम आगर- मालवा जिले के 720 गाँव मे जनवरी माह से शुरु करेगी|

कंपनी द्वारा मैट के माध्यम से कृत्रिम गर्भाधान की सेवा चलाई जा रही है । पिछले वित्तीए वर्ष में कंपनी द्वारा 15186 कृत्रिम गर्भाधान किया गया । सदस्यों की मांग पर 824 मेट्रिक टन पशु आहार एवं 16707 किलो खनिज मिश्रण की बिक्री भी कंपनी द्वारा की गयी है । किसानों में पशु आहार और खनिज मिश्रण कि बढ़ती हुई मांग का मुख्य कारण मालव द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम है ।

मालव कंपनी प्रारम्भ से ही अपने सदस्यों, भावी सदस्यों, बोर्ड के सदस्यों और कर्मचारियों के लिए समय समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही है । आज इसी का परिणाम है कि हम सभी बहनों में कंपनी के बारे में सांझा सोच बन रही है जो की कंपनी के मूल्य, ध्येय, दीर्घ दृष्टि को प्राप्त करने के लिए आवश्यक है।

मैं निदेशक मण्डल एवं कंपनी के सभी सदस्यों की ओर से आजीविका मिशन मध्य प्रदेश के प्रति आभार व्यक्त करती हूँ जिन्होने आर्थिक सहायता प्रदान कर हमे स्वांबलमबी बनने का अवसर दिया है । मैं एनडीडीबी डेयरी सर्विसेस के प्रति भी अपना आभार व्यक्त करती हूँ जिन्होने हमे अपनी शक्ति का एहसास कराया । उनके द्वारा प्रदान किए गए सतत सहयोग और प्रोत्साहन के लिए कंपनी हमेशा कृतज्ञ रहेगी।

साथ ही मैं अपने सभी कर्मचारियों को भी धन्यवाद देती हूँ जिनके सहयोग, समर्पण एवं कड़ी मेहनत के बिना कंपनी का इतना समग्र विकास संभव नहीं था ।

हमें पूर्ण विश्वास है कि मालव कंपनी इस क्षेत्र के महिला दूध उत्पादकों को दूध से बेहतर लाभ देकर एवं अन्य सेवाएँ मुहैया उपलब्ध करा कर उनके आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी।

शुभ कामनाओं सहित
आपकी विश्वसनीय
रामश्री शर्मा

VALUES

• Company’s interest is paramount
• Foresightedness
• Honesty
• Transparency
• Quality
• Responsibility
• Team Spirit

MISSION

Malav Mahila Milk Producer Company will collect quality milk from all its members at competitive price, and is determined to increase their profit earned from milk business by providing technical service for increasing milk production, reducing cost expenses.

VISION

Malav Mahila Milk Producer Company will be one of the five best companies in Central India and will be the first choice of milk producers, consumers and employees.


OPERATIONAL MODEL:

Maalav Mahila Milk Producer Company is committed to source best quality of milk from its member producers spread across 4 districts of Madhya Pradesh, namely Rajgarh, Shivpuri, Guna and Sheopur.

The company has set up Milk Pooling Points (MPPs) at village level for collection of raw milk from its member producers. In order to ensure complete transparency in milk collection, Automatic Milk Collection System has been installed at each MPP, which is operated by village level functionary called “Sahayak”.

The quality is checked as per the set Standard Operating Procedures (SOPs) using analyzers and Data processing units at the MPPs. The milk is thus weighed, tested and the value is calculated without any manual intervention in the presence of member producers. The real time data is transferred using GPRS to central server, and the milk payment is transferred directly to the member’s bank account once in every 10 days.

The pourer is also provided with an acknowledgement receipt mentioning the quality and quantity of milk at the time of milk collection at MPPs. The member also receives SMS from central server about details value of the milk poured.

The collected milk from each MPP is then transferred to Bulk Milk Cooler Unit (BMCU) for chilling. Here the milk is weighed and again all the quality parameters are checked to ensure the best quality milk. The company has a team of qualified quality professionals at BMC level to check the quality of milk. The milk from BMC is then further transported to the plant location.

Switcher Colors